दो लड़कों के बीच पूरी क्लास में हुआ जबरदस्त हंगामा, चले लात- घूंसे
Jun 19, 2022, 11:15 AM IST
ब्लैक टी-शर्ट पहनकर क्लास में बैठा लड़का लड़ाई का शिकार हो जाता है. ग्रे टी-शर्ट में खड़ा एक लड़का बड़े ही शान्ति से मोबाइल में ध्यान लगाकर पढ़ रहे लड़के के पास जाता है, और अचानक से एक झन्नाटेदार मुक्का मार देता है. फिर इसके बाद क्या होना था, दोनों लड़के आपस में भिड़ जाते हैं. गिरते-पड़ते दोनों लड़के पूरी क्लास में लड़ते हुए एक-दूसरे पर जमकर मुक्कों की बारिश करते दिखाई दे रहे हैं.