TV In Train: चलती ट्रेन की बोगी को बना डाला सनीमा हॉल, पर्दे पर मूवी देखकर कटा पूरा सफर !
Nov 23, 2023, 18:44 PM IST
TV In Train: ट्रेन के लम्बे सफर पर लोगों को टाइम काटना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में एक लड़के ने गजब का जुगाड़ लगाया है, दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़के ने प्रोजेक्टर लाइट की मदत से ट्रेन की बोगी में सनीमा हॉल बना डाला. देखें वीडियो..