ट्रेन में शास्त्रीय संगीत गा बच्चे ने किया सबको इंप्रेस, देखें दिल खुश कर देने वाला वीडियो
Dec 24, 2022, 13:00 PM IST
क्लिप में 8 साल का लड़का एक ट्रेन की साइड अपर बर्थ पर बैठा नजर आता है. ये लड़का पूरी लगन के साथ गाना गाता है. इस बच्चे की मधुर आवाज और सुर ताल ने लगभग सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.