बर्फीले मौसम में लड़के के साथ हुआ ये वाकया सोशल मीडिया पर वायरल
Jul 10, 2022, 13:25 PM IST
एक लड़का सर्दी के मौसम में सुबह को कहीं काम से जा रहा था कि तभी जमीन पर लगी बर्फ पर फिसलकर धड़ाम से गिर जाता है. लड़का झट से उठ खड़ा होता है और भगवान को याद कर घर के कैमरे में नजर घुमाकर आगे बढ़ जाता है.