दोस्तों ने मिलकर घेरा एक लड़के को, जानिए फिर आगे क्या हुआ!
Jul 28, 2022, 20:15 PM IST
एक शख्स रिहायशी इलाके के अपने गार्डन में शाम के समय घूमने निकला था जब दो लड़के किसी पुरानी रंजिश के चलते उसको अकेला पाकर घेर लेते हैं और उनका एक दोस्त इस सारे वाकये का वीडियो रिकॉर्ड करने लगता है. जैसे ही लड़ाई शुरू होती है, अकेला आया लड़का उन दोनों लड़कों को एक-एक झनाटेदार मुक्का मार कर वहां से बिलकुल आराम से निकल जाता है.