इस वायरल वीडियो को देख आप भी कहेंगे `जैसी करनी - वैसी भरनी`
Jul 13, 2022, 16:05 PM IST
एक लड़का तेज रफ्तार में बाइक चलाता हुआ सड़क किनारे खड़ी लड़कियों को देखता हुआ जा रहा था. सड़क पर ध्यान ना होने के चलते लड़का आगे जा रही कार से टकराकर गिर जाता है. अपनी गाड़ी पर आई खरोंच को देख लड़का चिड़चिड़ा जाता है.