जमीन पर पटक-पटककर हुई लड़ाई, सोशल मीडिया पर अब हो रही चर्चा!
Jul 15, 2022, 22:40 PM IST
दो दोस्त किसी तनाव के चलते सरेआम सड़क पर लड़ने लगते हैं. बनियान पहना दोस्त, टी-शर्ट पहने दोस्त पर मुक्कों की बारिश करता रहता है. टी-शर्ट पहना दोस्त सामने वाले लड़के को उठाकर भीगी सड़क पर जोर से पटक देता है, जिसके चलते लड़का बेसुध हो जाता है. ब्लैक टी शर्ट पहने लड़का अपने दोस्त को नीचे जमीन पर दबाए रखता है. हालांकि और दोस्तों के रोकने के बावजूद भी ब्लैक टी शर्ट पहने लड़का, बनियान पहने लड़के के सिर मुक्का बरसाते रहता है और लगातार ब्लैक टी शर्ट वाला ये लड़का, बनियान पहने लड़के पैरों से पकड़कर सड़क पर घसीटता रहता है और फिर लात-घूंसों की बारिश कर देता है.