स्टंट के चक्कर में मारा साइकिल सवार को जानलेवा धक्का, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
Dec 13, 2023, 17:10 PM IST
बिना जान की परवाह किए रोड पर स्टंट करने के मामले तो सामने आते ही हैं लेकिन एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने रोड पर अपनी जान की परवाह तो की नहीं लेकिन साथ ही रोड पर एक साइकिल पर सवार शख्स को जानलेवा धक्का मार दिया. गनिमत ये रही की वो शख्स बाल-बाल बचा. वीडियो में देख सकते हैं कि सड़क पर जाते एक ऑटो रिक्शा पर एक लड़का लटक कर स्टंट करता नजर आ रहा है. लड़का पूरी मस्ती में है और एक हाथ से ऑटो को पकड़ रखा है. इस बीच ऑटो के बाहर लटका लड़का आगे साइकिल चलाते लड़के से टकरा जाता है और साइकिल सवार साइकिल समेत गिर पड़ता है. इस वीडियो को ऑटो के पीछे आते मोटरसाइकिल सवार ने कैप्चर किया है. लोग स्टंट करने वाले पर नाराजगी दिखा रहे हैं.