शिद्दत से नाच रहे थे लड़के, क्या आप भी लेंगे ये डांस टिप्स!
Fri, 08 Jul 2022-4:40 pm,
वीडियो में तीनों लड़के अजीबोगरीब गेटअप में आते हैं और शुरुआत से ही उनकी हरकतें आपको हंसाने लगती हैं. न तो इस परफॉर्मेंस में कहीं डांस है न ही कोई तुक-ताल. वीडियो को देखकर आपको वाकई बच्चों के बिना प्रैक्टिस वाले डांस परफॉर्मेंस याद आ जाएंगे लेकिन वो क्यूट लगते हैं और ये फनी.