लड़कों ने गाया `महाभारत` एंथम, रौंगटे खड़े कर रहा वीडियो, तेजी से हुआ Viral
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लड़कों के एक ग्रुप ने 'महाभारत' एंथम गया है. वीडियो में लड़कों की एनर्जी देखने लायक है जिसकी खूब तारीफ हो रही है. वहीं इस वीडियो में ये एंथम सुनने के बाद लोगों के रौंगटे तक खड़े हो जा रहे हैं.