लड़कों ने बड़े ही मजेदार अंदाज में खेला `8 बॉल पूल`, लेकिन आप ऐसा ना करें
Jun 05, 2022, 13:35 PM IST
वीकेंड के पार्टी वीडियो हमेशा उटपटांग हरकतों से भरे होते है, इस बार भी मामला कुछ अलग नहीं है! इंटरनेट पर इन दोस्तों की मस्ती वायरल होने का कारण यह है कि 'पूल स्टिक' से हिट किये जाने वाले बॉल को ये लोग अपने दोस्त के सिर से हिट कर रहे हैं. वीडियो में आपको ये भी दिखाई देगा कि सर्विस बॉल पॉइंट बॉल को सीधा पूल पॉकेट में गिराता है.