Sambhal पथराव घटना पर Supreme Court के आदेश पर क्या कह रहे हैं यूपी के Deputy CM Brajesh Pathak?
Nov 29, 2024, 19:16 PM IST
संभल पथराव घटना पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "हम कोर्ट का सम्मान करते हैं सर्वोच्च न्यायलय ने जो भी आदेश दिया है हम उसका सम्मान करेंगे और उस आधार पर काम करेंगे। हम किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में नहीं लेने देंगे। कानून-व्यवस्था को बनाए रखेंगे और निष्पक्ष जांच कराकर जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।"