हरियाणा के टोंकी गांव में यमुना का पानी भरने से टूटा संपर्क!
Jul 13, 2023, 14:25 PM IST
सोनीपत के टोंकी गांव में यमुना का पानी भरने से संपर्क बिल्कुल टूट गया है. नाव के जरिए ही गांव में पहुंचा जा रहा है अन्य कोई रास्ता नहीं है. लोगों की तरफ से यही कहना कि उन्हें खाद्य सामग्री तक उपलब्ध नहीं करवाई गई. वे अपनी जान जोखिम में डालकर खाद्य सामग्री लेने के लिए जा रहे हैं.