छह साल का इंतजार हुआ खत्म ! Genesys International के साथ google ने लॉन्च किया street view feature

Jul 27, 2022, 20:20 PM IST

Google ने अपने पॉपुलर फीचर Google Street View को फिर से भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फीचर का इंतज़ार बहुत लंबे समय से हो रहा था. आपको बता दें कि Google Street View एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो Google Maps और Google Earth ऐप के जरिए दुनिया की कई सड़कों पर स्थित स्थानों से इंटरैक्टिव पैनोरमा देती है. गूगल मैप स्ट्रीट व्यू फीचर की सुविधा शुरुआती दौर में देश के 10 शहरों में मिलेगी, जिसे साल 2022 के आखिरी तक बढ़ाकर 50 शहरों तक करने की योजना है. गूगल ने इसके लिए Genesys International और Tech Mahindra के साथ साझेदारी भी की है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link