गुस्से में रिक्शा कर ससुराल पहुंची दुल्हन, दुल्हन को ही शादी में लेजाना भूले घरवाले
Sep 05, 2022, 15:20 PM IST
वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन लहंगे चुनरी में सड़क पर खड़ी हो इंतजार कर रही होती है. दरअसल दुल्हन को कोई लेने नहीं आता है. जिस वजह से वह गुस्से में भी लाल दिखाई दे रही है. वह खुद से ही एक रिक्शा कर अपने ससुराल चली जाती है. वहीं रिक्शे में बैठते ही वह बाय कर सभी से विदाई लेती है.