दूल्हा-दुल्हन की खुली जीप पर धांसू एंट्री, आतिशबाजी के बीच किया अनोखा काम!
Dec 08, 2022, 23:10 PM IST
वायरल हो रहे इस वीडियो में खुली जीप पर दूल्हा-दुल्हन सवार हैं, दूल्हा ड्राइविंग सीट पर तो दुल्हन बगल में खड़ी है. वहीं इन दोनों की साइड सूट-बूट पहने दो लड़के आतिशबाजी कर रहे हैं. वहां मौजूद सभी मेहमान बड़ी हैरानी से दूल्हा-दुल्हन की एंट्री को देख रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही दूल्हा-दुल्हन की गजब एंट्री को यादगार बताया गया.