दुल्हन बोली `किसी और से करती हूं प्यार` तो ऐसे गुस्से में आया दूल्हा, Video हो गया Viral
Wedding Video iral: दूल्हा-दुल्हन के कई वीडियोज वायरल होते हैं जहां कभी उनका प्यार दिखता है तो कभी मिठी सी नोकझोंक. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर शादी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जहां दुल्हन सबके बीच दूल्हे से ये कहकर शादी से इनकार कर देती है कि वो किसी और से प्यार करती है. इस बात पर वीडियो में दूल्हे को गुस्सा होते हुए भी देखा जा सकता है. ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.