Brij Bhushan का Challenge `एक भी आरोप साबित हुआ तो मैं खुद फांसी पर लटक जाऊंगा`
May 31, 2023, 17:39 PM IST
Wrestlers Protest: बृज भूषण शरण सिंह ने कहा की 'मैंने कहा था कि अगर एक भी आरोप मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं स्वयं फांसी पर लटक जाऊंगा' आज भी मैं उसी बात पर कायम हूं। 4 महीने हो गए वो मेरी फांसी चाहते हैं लेकिन सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही है तो वो (पहलवान) अपना मेडल लेकर गंगा में बहाने जा रहे हैं.