Brij Bhushan बोले `Vinesh Phogat को चीटिंग की वजह से Olympic में नहीं मिला Medal, भगवान ने दी सजा`
Brij Bhushan Sharan Singh ने पहलवान Vinesh Phogat और Bajrang Punia के Congress में शामिल होने पर आरोपों की बौछार कर दी है. इस दौरान उन्होंने विनेश फोगाट पर Olympic में Cheating करने का भी आरोप लगाया है. बृजभूषण ने दावा किया है कि विनेश फोगाट का चयन बेईमानी करके किया गया था जिसका परिणाम भगवान ने उन्हें ओलंपिक में दे दिया है.