किर्गिस्तान में आया बर्फीला तूफान, माउंटेन रेंज टियन शान का Viral Video
Jul 12, 2022, 19:30 PM IST
एक व्यक्ति समेत 9 पर्वतारोही किर्गिस्तान के टियन शान माउंटेन रेंज पर घूमने गए थे. सुबह के वक्त जब सैलानी धूप सेंक रहे थे तभी पर्वत पर से बर्फ के टूटने की आवाज आती है और वहां आए शख्स घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करते हैं. एवलांच इतना भयंकर था कि बर्फ टूटकर नीचे समतल जमीन पर सैलानियों के कैंप तक पहुंच जाता है. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं.