अफ्रीकी भाई-बहन ने `काला चश्मा` गाने पर किया शानदार डांस
Sep 05, 2022, 15:20 PM IST
इन दोनों तंजानियाई भाई-बहन पर अब ‘काला चश्मा’ का फीवर चढ़ गया है. वो अनोखे अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं. उनके एक्सप्रेशन्स, उनकी अदाएं, उनकी एक्टिंग और उनका डांस स्टाइल लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि नीमा पॉल खड़ी हैं, जबकि किली बूढ़े होने की एक्टिंग करते हुए आते हैं और आते ही ‘काला चश्मा’ के रंग में रंग जाते हैं और अपने धमाकेदार डांस से महफिल लूट लेते हैं.