भाई-बहनों की आवाज़ ने लगाई आग, मिलकर गाया `Pasoori Song`
Jul 04, 2022, 16:45 PM IST
वायरल हो रहे वीडियो में पसूरी गाने को 3 भाई-बहन मिलकर गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि इन तीनों की आवाज़ एक से बढ़र एक है. गाने के साथ-साथ इसे जिस लोकेशन पर फिल्माया गया है, वो भी बिल्कुल परफेक्ट लग रही है.