हाई स्कूल दो गुटों के बीच छिड़ी लड़ाई, टीचर भी लपेटे में आ गया!
Jul 06, 2022, 22:15 PM IST
स्कूल के कॉरिडोर में दो लड़कों का गुट आपस में भिड़ जाता है. इस सारे वाकये को दूसरे बच्चे अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहे होते हैं. गार्ड्स को आसपास ना पाकर एक टीचर खुद लड़ाई के बीच में कूद जाता है और बच्चों को रोकने की कोशिश करता दिखाई देता है. हालांकि लड़के टीचर को नजरअंदाज करते हुए लड़ते रहते हैं.