दो गुटों के बीच हुआ झगड़ा, कई लोगों को लगी गंभीर चोट
Jun 25, 2022, 20:55 PM IST
घर के किनारे सड़क पर लड़कों का दो गुट किसी आपसी रंजिश के चलते भिड़ जाता है. सब एक दूसरे लात-घूंसे बरसा रहे होते हैं. अपने दोस्तों को मार खाता देख एक लड़का दूर से दौड़ता हुआ आता है और अपने दुश्मन को उठाकर जोर से जमीन पर पटक देता है. इसी बीच दूसरे गुट का लड़का 'बेस बैट' लेकर आता है और विरोधियों को मारने की कोशिश करता है. बेस बैट को पकड़कर लड़के सामने वाले को पीट रहे होते हैं लेकिन इसी बीच एंबुलेंस की आवाज से डरकर सभी भागने लगते हैं.