BSF ने लॉन्च किया ड्रोन, दंगाइयों-उपद्रवियों पर गिराएगा आंसू गैस के गोले
Sep 03, 2022, 15:35 PM IST
BSF Launch Drone: दंगा और उपद्रव के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए और आंसू गैस के गोले छोड़ने के लिए अब ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टियर स्मोक यूनिट ने स्वदेशी ड्रोन टियर स्मोक लॉन्चर तैयार किया है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने स्वदेशी ड्रोन टियर स्मोक लॉन्चर तैयार कर लिया है. इसमें ड्रोन के जरिये 250-300 मीटर के दायरे में आंसू गैस के गोले गिराए जा सकते हैं.