बिजनौर में बसपा MP मलूक नागर के गांव में लगे पोस्टर, लिखा `गुमशुदा की तलाश`
Jun 14, 2022, 22:50 PM IST
मुजफ्फरनगर के एक गांव में बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर के लापता होने के पोस्टर चस्पा किये गए हैं. यहां के लोग अपने सांसद से नाराज हैं. दरअसल बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के शेरपुर गांव में बदहाल रास्ते को लेकर यहां के सपा यूथ के प्रदेश सचिव शमशेर मलिक ने गांववालों के साथ मिलकर सांसद के लापता होने के पोस्टर चस्पा करवाए हैं.