मीडिल क्लास को मोदी सरकार का सबसे बड़ा तोहफा, 3 करोड़ लोगों को `बंपर` फायदा
Feb 01, 2019, 14:14 PM IST
सरकार ने बजट में मिडिल क्लास को बहुत बड़ी राहत दी और टैक्स छूट की सीमा 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी है. सरकार के इस फैसले से करीब तीन करोड़ मीडिल क्लास टैक्स पेयर्स को फायदा मिलेगा. कहा जा रहा है कि मोदी सरकार के इस फैसले से विपक्ष में 'सन्नाटा' का माहौल है. जानें बजट की सभी बड़ी बातें यहां...