Buladshehar: नहर से निकला 10 फीट लंबा मगरमच्छ
Uttar Pradesh के Bulandshehar में उस वक्त हड़कंप मंच गया जब Naraura के गंगा बैराज पर बुधवार सुबह 10 फीट लंबा मगरमच्छ नहर से बाहर आ गया. इतने बड़े मगरमच्छ को देखकर लोग दहशत से भर गए तो वहीं उसे देखने के लिए भी बड़ी संख्या में भीड़ भी इकट्ठा हो गई. वहीं एक तरफ मगरमच्छा का Video Viral हुआ तो दूसरी ओर वन विभाग एक्शन मोड में आ गया. फिर क्या हुआ देखिए.