बुल डॉग की इस करामात पर आया सबका दिल, बच्चा भी साथ में मस्ती करता आया नजर
Jun 05, 2022, 11:45 AM IST
पालतू जानवरों की प्यारी हरकतों पर किसका दिल नहीं आता? इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर सबका दिल जीत लिया है, जिसमें एक बुल डॉग ट्रैम्पोलिन पर उछल-कूद करते हुए नजर आ रहा है. पालतू कुत्ता बार-बार सिर के बल कूद-फांद मचाते हुए नजर आ रहा है.