देखिए बुलडोजर कैसे खुद ही हो गया धराशायी, दिल दहला देने वाला वीडियो
Sep 27, 2022, 13:55 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बुलडोजर पुल को तोड़ने की कोशिश कर रहा है. वह धीरे-धीरे पुल के निचले हिस्से में 2-3 बार मारता है कि पुल टूट कर पानी में डूब जाता है, लेकिन पुल ऐसी जगह से टूटता है कि उसका असर बुलडोजर पर भी पड़ता है. बीच से पुल जैसे ही टूटता है, कुछ ही सेकंड में फिर पूरा पुल ही भरभराकर टूट जाता है. ऐसे में बुलडोजर भी नदी में डूब जाता है.