Rajasthan News: राजस्थान में BJP की सरकार बनने के बाद यूपी की तरह गरजा बुलडोजर, कोटा में UIT ने डेढ़ दर्जन अवैध नॉनवेज की दुकानें की ध्वस्त
Rajasthan Kota News: राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनते हुए अवैध नॉनवेज की दुकानों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. कोटा शहर में UIT की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए शहर में चल रही अवैध मांस की दुकानों को ध्वस्त कर दिया है. कोटा UIT को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि शहर में जगह-जगह पब्लिक स्थानों पर अवैध रूप से मांस की दुकानें लगी हुई है. शिकायत के आधार पर UIT के अतिक्रमण दस्ते ने बुलडोजर से अवैध मांस की दुकानों को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान UIT के DSP आशीष भार्गव और उनकी पूरी टीम मौजूद रही. देखिए वीडियो