Bulls Fight Viral Video: बीच सड़क जबरदस्त लड़ाई कर रहे थे दो सांड, लड़ते-लड़ते ऑटो में घुस कर दिया कांड
नेहा सिंह Fri, 29 Sep 2023-1:33 pm,
Bulls Fight Video: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां दो सांडों की जबरदस्त लड़ाई हो रही है. सांडों के जबरदस्त युद्ध के दौरान दोनों एक ऑटो में जा घुसे सांड तब भी नहीं रुके. हालांकि आसपास के लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन सांडों की डरावनी लड़ाई जारी रही.