बुराड़ी कांड: घर में 11 पाइप का खुला राज, ठेकेदार ने किए चौंकाने वाले खुलासे
Jul 04, 2018, 23:10 PM IST
दिल्ली के बुराड़ी में जिस घर से 11 शव बरामद हुए थे उस घर की दीवार पर 11 पाइप लगे हुए थे. अब इन पाइप का राज खुलता हुआ दिख रहा है. इन पाइप को लगाने वाले कुंवर पाल सिंह के पास ज़ी हिन्दुस्तान पहुंचा. कुंवर पाल सिंह ने इस बातचीत में कई खुलासे किए...देखिए वीडियो...