Buri Nazar Upay: पंडित जी से जानें किसे लगती है बुरी नजर और क्या हैं इससे बचने के असरदार उपाय

Apr 05, 2023, 14:45 PM IST

Evil Eye Upay and Totke: कहते हैं बुरी नजर से पत्थर तक चटक जाते हैं फिर इंसान की तो बिसात ही क्या. आपने भी कभी ना कभी ये अनुभव किया होगा कि सबकुछ ठीकठाक चल रहा था, आप बहुत खुश थे लेकिन फिर किसी ने कोई ऐसी बात कह दी या फिर ऐसी नजर लगाई कि सब चौपट हो गया. ऐसा नहीं है कि बुरी नजर से केवल धन की हानि होती, कई बार स्वास्थ्य भी बुरी तरह से प्रभावित होता है. कहा जाता है ऐसे में डॉक्टरी इलाज और खाया- पीया कुछ भी नहीं लगता है. इस वीडियो में ज्योतिषाचार्य कृष्ण माहेश्वरी आपको बता रहें है कि बुरी नजर से कैसे बचा सकता है और अगर बुरी नजर लग जाए तो क्या उपाय करने चाहिए ताकि बुरी नजर का नकारात्मक प्रभाव खत्म हो जाए.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link