Bus Accident: दूध से भरे टैंकर से टक्कर खा गई बस, हादसे में कई श्रमिक घायल
जानवी गोडला Fri, 16 Jun 2023-6:19 pm,
Bus Accident: मेरठ बुलंदशहर हाईवे 334 पर मिट्ठपुर गांव के निकट स्थित बाईपास पर बिहार से पंजाब के अंबाला जा रही बस की दूध के टैंकर से टक्कर हो गई। हादसे में बस में सवार 10 श्रमिक घायल हो गए। घायलों को गुलावठी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है.