चलती बस से कंडक्टर ने व्यक्ति को बस से मारा धक्का
Nov 21, 2022, 08:50 AM IST
वीडियो में बस कंडक्टर नशे में धुत व्यक्ति पर चिल्लाते हुए उसे बस से नीचे उतरने को कह रहा है. इस दौरान पीड़ित व्यक्ति बस से उतरने के लिए संघर्ष करता दिख रहा है. इस बात पर बस का कंडक्टर गुस्सा जाता है और नशे में धुत व्यक्ति को बस से धक्का दे देता है. धक्के के बाद पीड़ित बस से जमीन पर आ गिरता है और बस घटनास्थल से आगे बढ़ जाती है.