बस डिपो कर्मचारी से भिड़ा लड़का, ड्राइवर ने सिखा दिया सबक
Jul 16, 2022, 18:50 PM IST
एक लड़का देर रात के वक्त बस डिपो पर एक कर्मचारी से भिड़ जाता है. दोनों को लड़ता हुआ दे कर एक बस ड्राइवर पीछे से आता है और जैकेट पहने शख्स को उठाकर बड़ी बर्बरता से जमीन पर पटक देता है. कार में बैठा शख्स वीडियो बनाते हुए लड़ाई रोकने की बात कर ही रहा होता है कि अगले ही पल सड़क पर बेहोश पड़े लड़के को देख चौंक जाता है.