नाक से बाहर निकला दूध, देखें विदेशी बछड़े का वायरल वीडियो
Jun 03, 2022, 17:25 PM IST
विदेश के एक फार्म हाउस के वीडियो में एक बछड़ा मस्ती करते हुए नजर आ रहा है. इस बछड़े को बाकी बछड़ों की तरह पीने के लिए गाय का दूध दिया जाता है. लेकिन इस बछड़े को दूध पीने में कम और नाक से दूध बाहर गिराने में ज्यादा मजा आता दिखाई दे रहा है.