सड़क पर चल रही गाड़ी जा गिरी गड्ढे में, लोग रह गए दंग
Jun 09, 2022, 19:45 PM IST
क्रिसमस के महीने में हर कोई जल्द से जल्द घर पहुंचना चाहता है, कई बार तो इस चक्कर में लोगों का ध्यान ही भटक जाता है. ऐसा ही कुछ, एक कार ड्राइवर के साथ तब होता है जब वह कहीं पहुंचने की जल्दी में सड़क पर ध्यान दिए बगैर तेज रफ्तार से गाड़ी भगा रहा होता है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे गाड़ी चालक की नजरें ट्रांसपेरेंट बैरिकेड पर ध्यान देने में चूक जाती है. इससे पहले कि गाड़ी चालक हालात संभाल पाता, उसकी गाड़ी उस गहरे होल में जा गिरती है. ये सारा वाकया पीछे चल रही कार के इन-बिल्ट कैमरे में रिकॉर्ड हो जाता है.