पट्टे से बेबस कुत्ते को बांध तेजी से चलाई थी कार, राजस्थान में कुत्ते से क्रूरता!
Sep 19, 2022, 14:00 PM IST
राजस्थान में कुत्ते के साथ कथित तौर पर क्रूरता का मामला सामने आया है. वहां चलती कार से बांधकर डॉगी को काफी दूर तक घसीटा गया. बेबस-लाचार कुत्ता इस दौरान गाड़ी के पीछे मजबूरन दौड़ता नजर आया. घटना के दौरान आसपास से गुजरने वाले कुछ लोगों ने इस पूरे वाकये का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था.