कार सवार को आई गंभीर चोट, रेलवे फाटक पर हुआ भयंकर हादसा
Jun 18, 2022, 20:35 PM IST
एक कार ड्राइवर रेलवे फाटक पर तभी फंस गया जब रेलवे बैरिकेड बंद हो चुके थे. कुछ देर तक इंतजार करने के बाद कार सवार जैसे ही आगे बढ़ता है वैसे ही सुपरफास्ट ट्रेन, कार को जबरदस्त टक्कर मारकर आगे बढ़ जाती है. कार ड्राइवर को हादसे में काफी गंभीर चोट आईं.