बेकाबू कार ने बस की हालत कर दी खराब, हादसे का शिकार हुए लोग
Sep 04, 2022, 15:50 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बस शायद रेड लाइट पर खड़ी है और उसमें कुछ यात्री भी बैठे हुए हैं. तभी एक महिला अचानक बैठी-बैठी डर जाती है और अपना चेहरा छुपाने लगती है. यह देख कर महिला के सामने आराम से बैठे शख्स की नजर जैसे ही अपनी तरफ आती बेकाबू कार पर पड़ती है, वह तुरंत वहां से उठने लगता है.