सड़क के बाजू खड़ी कार को बेकाबू कार ने मारी टक्कर, लोगों को आई गंभीर चोट
Jun 10, 2022, 18:15 PM IST
सड़क किनारे एक महिला SUV कार के पीछे बैठी रहती है कि तभी अचानक से रोड पर तेज रफ्तार में आ रही कार का बैलेंस बिगड़ जाता है. इस बात से अनजान महिला सड़क किनारे बैठी रहती है. पल भर में गाड़ी के टक्कर मारते ही SUV कार पीछे की तरफ तेजी दीवार में जा भिड़ती है जिसकी वजह से महिला कार और दीवार के बीच दबकर रह जाती है.