जानिए कैसे हवा में अटक गई कार, सोशल मीडिया पर सब हैरान
Jun 20, 2022, 19:05 PM IST
गाड़ी हवा में उड़ जाए तो बात समझी जा सकती है मगर क्या हो तब, जब गाडी हवा में ही अटक जाए? कुछ ऐसा ही वायरल वीडियो में नजर आ रहा है! बारिश और तूफान में फंसी एक गाड़ी बड़े ही अजीब तरीके से हवा में अटकी दिखाई दे रही है. खास बात ये कि कार का पिछला हिस्सा जमीन से जुड़ा हुआ है. कुछ देर ध्यान से वीडियो देखने पर समझ आता है कि सड़क किनारे लगे इलेक्ट्रिक पोल के वायर से कार उलझकर बीच सड़क में अधर में अटक जाती है. लेकिन ये घटना आखिर कैसे हुई, इस बात का जवाब तो वीडियो रिकॉर्ड करने वालों के पास भी नहीं है.