देखिए ये अनोखी कार रेस याद आ जाएगा ‘मौत का कुआं’
Oct 03, 2022, 15:40 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि रेस जैसे ही शुरू होती है, कारें तेज रफ्तार से आगे बढ़ने लगती हैं. इस दौरान रेसिंग ट्रैक के बीच में बड़े-बड़े गोल पहिए जैसे बनाए गए हैं, उससे होकर कारों को गुजरना पड़ता है. यह बड़ा ही खतरनाक नजारा होता है. इन गोल-गोल पहियों को देख कर ऐसा लगता है जैसे वहां कारों की रेस नहीं हो रही, बल्कि ‘मौत का कुआं’ वाला खेल दिखाया जा रहा है.