Rains in Uttarakhand:Uttarakhand के कोटद्वार में तेज पानी बहा ले गया कार!
Aug 22, 2023, 18:39 PM IST
उत्तराखंड के कोटद्वार (Kotdwar) में बारिश (Rainfall) से तबाही मची हुई है.कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. इस बीच एक कार बरसाती नाले की चपेट में अचानक आ गई. देखते-देखते कार पानी की धार में बहने लगी. स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया.