यहां कौडियों के भाव बिकता है काजू, भारत के इस शहर का है मामला!
Feb 02, 2023, 21:30 PM IST
यूं तो काजू खाने के काफी फायदे है और इसे सेहत के लिए बहुत गुणकारी बताया जाता है. बाजार से जब आप काजू खरीदने जाते होंगे तो आपने देखा होगा कि इसका भाव 800 या 1000 रुपये प्रति किलो होता है. लेकिन क्या आप एक ऐसी जगह के बारे में जानते है जहां काजू आलू -प्याज के भाव पर बिकता है.