खाली बेड देखते ही जमाया कब्जा, बिल्ली बेचारे खरगोश के पीछे पड़ी दिखी
Aug 05, 2022, 14:55 PM IST
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक बिल्ली बेचारे खरगोश के पीछे पड़ गई है. दोनों अपने मालिक के डबल बेड पर कब्जा जमाकर बैठे हैं. यानी मालिक के उठते ही इन्होंने इस पर अपना साम्राज्य जमा लिया है. अब चादर तकियों के बीच से होते हुए ये दोनों खूब मस्ती कर रहे हैं.