लोहे की जाली को सांप जैसे किया पार, लोगों का दिमाग गया घूम
Aug 12, 2022, 16:20 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बिल्ली कैसे मुश्किल तरीके से लोहे की जाली को पाक करते हुए एक छत से दूसरी छत पर जाती है. इसके लिए वो अपने लचीले होने का फायदा उठाती है और लोहे की जाली को सांप की तरह पार करते हुए उस पार निकल जाती है.