कबूतर का शिकार करने पहुंची बिल्ली ने आखिरी सेकेंड में बदला प्लान, देखें वीडियो
May 30, 2022, 12:45 PM IST
बिल्ली कबूतर का शिकार करने वाली थी. लेकिन न तो कबूतर ने भागने की कोशिश की, न तो उसके चेहरे पर जान जाने का डर दिखाई दिया. कबूतर का ऐसा रवैया देख बिल्ली सोच में पड़ गई कि या तो कबूतर अंधा है या बेहद कमजोर और बीमार है. कबूतर को ऐसी हालत में देख बिल्ली ने अपना इरादा बदल दिया.